कन्नौज, संवाददाता। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी वार्डों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू करा दिया गया है। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की बीएलओ के तहत लगाई गई ड्यूटी में वह अपने दायित्वों का निर्वाहन नहीं कर रहे हैं। एसडीएम ने 15 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अतिशीघ्र चुनाव सामग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।
सहायक अध्यापक अविनाश सिंह, सहायक अध्यापक अनुराग सिंह, रीतेश त्रिपाठी, विनोद कुमार, सुनील रंगलानी, वेदप्रकाश, रोहित अग्रहरि, इंद्रदेव बाजपेयी, मदनलाल, अरशद अली, राधामोहन, सौरभ कुमार, धमेंद्र कुमार, अनुपम दोहरे, अमित कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एसडीएम सदर राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर सभी वार्डो में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू करा दिया गया। इन शिक्षकों की बीएलओ के तहत डयूटी लगाई गई, लेकिन अभी तक शिक्षकों ने चुनाव सामग्री को प्राप्त नहीं किया है। एसडीएम ने बीएसए को पत्र लिखकर शिक्षकों को अविलंब चुनाव सामग्री प्राप्त करने के लिए निर्देशित करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थित में सभी के खिलाफ कार्रवाई कर अवगत कराए जाने को कहा है।