कायाकल्प से बदली स्कूलों की तस्वीर, इस जनपद का प्रदेश 11वीं रैंक


ज्ञानपुर। बेसिक शिक्षा में लगातार हो रहे सुधारों और प्रयासों का परिणाम अब सामने आने लगा है। जिले ने कायाकल्प की रैंकिंग में न सिर्फ सुधार किया है, बल्कि मंडल में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया। इससे भी बड़ी बात यह है कि पूर्वांचल में भदोही को बनारस के बाद दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। रविवार को शासन स्तर से जारी हुई रैकिंग में जनपद ने छह पायदान की छलांग लगाते हुए 11वां स्थान प्राप्त किया है। इसके पहले की रैकिंग में जिले का 17वां स्थान था।



जनपद के 895 परिषदीय स्कूलों में दो लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। बेसिक शिक्षा में सुधारों की दिशा में कायाकल्प के तहत सुंदरीकरण के तमाम कार्य कराए जाने हैं। सर्वे के लिए आई टीम ने कुल 19 बिंदुओं पर कायाकल्प की गुणवत्ता परखी। इनमें स्वच्छ पेयजल, रनिंग वाटर कनेक्शन, बालक-बालिका शौचालय-यूनिरल, शौचालयों में नल-जल, टाइल्स के साथ हैंड वांशिग यूनिट, डेस्क बेंच, सुरक्षा और विद्युत आपूर्ति को जांचा। इसमें 93 फीसदी स्कूलों की स्थिति ओवरआल अच्छी रही। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधानों के सहयोग से बेसिक शिक्षा में सुधार के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार जनपद को 11वीं रैंक मिली है। उम्मीद है कि हम अगली बार टॉप फाइव में जगह बनाने में सफल होंगे।