24 September 2022

यूपी टीईटी परीक्षा में पेपर आउट कराने वाला गिरफ्तार, बरामद हुए कई अहम दस्तावेज



 
लखनऊ। यूपी टीईटी का पर्चा लीक कराने वाले गिरोह के एक और सदस्य को एसटीएफ ने शुक्रवार को पालीटेक्निक चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ह्दयेश कुमार कौशिक उर्फ निक्की शर्मा झांसी का रहने वाला है। यह परीक्षा पिछले साल 28 नवम्बर को आयोजित हुई थी। ह्दयेश कुमार ने कुबूला कि अभ्यर्थियों को पर्चा उपलब्ध कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली गई थी।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी लाल प्रताप सिंह के मुताबिक झांसी का रहने वाला ह्दयेश कुमार पिछले साल 27 नवम्बर को अनुराग के साथ ओरछा गया था। वहां बुंदेलखंड रिवर साइड होटल में दोनों लोग रुके थे।