TGT PGT: प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों ने भी उठाई मांग


प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 की प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी भी अधिवेशन स्थल पर पहुंचे थे। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के नहीं आने से उन्हें निराशा भी हुई। धर्मेन्द्र पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, उमेश चन्द्र यादव, प्रदीप कुमार सरोज आदि का कहना था कि सभी चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से तैनाती नहीं हो रही। शासनादेश होने के बावजूद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में सुनवाई नहीं हो रही।


राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता 2020 भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने तैनाती की मांग को लेकर अधिवेशन स्थल पर प्रदर्शन भी किया। मनीषा, अमित पांडेय, सस्मित द्विवेदी, अनुज मिश्र, संजय कुमार, मुशर्रफ हुसैन, अनुराग मिश्र, सचिन वर्मा, कुमार देवव्रत, सुनील कुमार आदि का कहना है कि अभिलेख सत्यान हुए दो महीने बीत चुके हैं लेकिन तैनाती न होने से निराशा है।