सुल्तानपुर विकासखंड क्षेत्र अखंडनगर के फरीदपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कोरोना काल की अवधि का एमडीएम के परिवर्तन लागत के 1.48 लाख रुपये प्रधान के साथ मिलकर निकाल लिए। मामले में बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। फरीदपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में चैत प्रभारी प्रधानाध्यापक राम अचल गीतम और ग्राम प्रधान ऊपा गौतम की मिलीभगत से कॉविड काल के दौरान आवंटित एमडीएम की लगभग एक लाख 48 हजार रुपये की धनराशि विद्यार्थियों के खाते में न भेजकर निकाल ली गई। मामले में जब शिकायत हुई तो प्रभारी प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान ने इसका स्पष्टीकरण नहीं दिया। मामला वित्तीय अनियमितता से जुड़ा होने की वजह से बीएसए ने फिर जवाब तलब किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अखंडनगर खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रामअचल गौतम को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में प्रभारी प्रधानाध्यापक को
प्रतापपुर करीचा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूनम पट्टी से संबद्ध किया गया है। प्रकरण में पीपी कर्मचा के खंड शिक्षा अधिकारी विपुल उपाध्याय को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन के अंदर आरोप पत्र भेजने को कहा है।