महाराजगंज: निपुण भारत मिशन Nipud Bharat mision से प्राथमिक कक्षाओं prathmik class के बच्चों को योग्य बनाने के लिए सदर समेत जिले के सभी बीआरसी BRC में शिक्षकों teachers को प्रशिक्षण Training दिया जा रहा है। सदर बीआरसी BRC में चल रहे प्रशिक्षण training में बीईओ BIO सीबी पांडेय ने शिक्षकों teachers को उनके दायित्व निर्वहन की सीख दी।कहा कि बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा shiksha के लिए प्रदेश भर में निपुण भारत मिशन की शुरुआत की गई है। परियोजना कार्यालय द्वारा तैयार किए गए लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी के तहत टीम वर्क की भावना से सभी शिक्षक व शिक्षामित्र सदर ब्लाक को निपुण बनाने के लिए कमर कस लें।
प्रशिक्षक वृंदावन चौहान व राम समुझ जायसवाल ने शिक्षक Teacher बच्चों को बुनियादी भाषा व गणित में निपुण बनाने का प्रशिक्षण दिया। बाल वाटिका में निर्धारित सूची में से बच्चे दो अक्षर वाले पांच शब्दों को सही से पढ़ लें, इसके लिए टिप्स दिया। गतिविधियों के माध्यम से रोचक ढंग से शैक्षणिक कार्य करने को कहा। प्रशिक्षण में साधना सिंह, अनुपमा राव, शशिकला, प्रियंका वर्मा, डॉ. हरितिमा, सिंधु पाठक, शालिनी सिंह, हेमलता पाण्डेय, वंदना पटेल, अमृता तिवारी, राबिया खातून, अर्जुन मद्धेशिया, अशोक गुप्ता, मनोज कुमार, हिसामुद्दीन सिद्दीकी आदि मौजूद रहे हैं।