भटनी बीआरसी में चल रहे निपुण भारत अभियान के प्रशिक्षण में दुर्व्यवस्था को लेकर बुधवार को शिक्षकों ने हंगामा किया। शिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण में पानी, नाश्ता व भोजन नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही विद्यालय तक पुस्तक भेजवाने की व्यवस्था है, लेकिन बीआरसी के जिम्मेदार शिक्षक पर अपने खर्चे पर पुस्तक ले जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
निपुण भारत अभियान के तहत तीसरे बैच में साठ-साठ शिक्षकों के दो बेच चलाए जा रहे हैं। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को भाषा तथा गणित में निपुण बनाने के लिए प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में शिक्षकों को दोपहर में भोजन, जलपान आदि टेंडर भी हुआ है। पहले ही दिन भोजन ठीक न होने पर शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की