राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का शनिवार को लखनऊ के ताज होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें महसी के प्राथमिक विद्यालय बरुआ बेहड़ के सहायक अध्यापक पूरनलाल चौधरी को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
शिक्षक ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रदेश से बेसिक शिक्षा विभाग के 20 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। जिले से उनके अलावा शिक्षक आंचल श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद मौजूद रहे।