शिक्षकों ने डीआईओएस का पुतला बनाकर पूछे सवाल



प्रतापगढ़। हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षक नेताओं ने बुधवार को भी डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन किया।




 डीआईओएस के धरनास्थल पर नहीं आने से नाराज शिक्षकों ने उनका पुतला बनाया और सवाल किए। डीआईओएस कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। बरसात होने के बाद भी काफी संख्या में शिक्षक पहुंचे और डीआईओएस के तानाशाही रवैये के खिलाफ नारेबाजी करके अपनी आवाज बुलंद की।