स्कूल में छात्रा की पिटाई का आरोप बीएसए से शिकायत


ज्ञानपुर। एक व्यक्ति ने कंपोजिट विद्यालय संवरा में पढ़ रही बेटी की पिटाई करने का आरोप हेडमास्टर पर लगाया है। उसने बीएसए को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।


औराई के उपरौठ निवासी रामचंद्र ने सोमवार को बीएसए को दिए पत्र में बताया है कि उसकी बेटी कंपोजिट विद्यालय संवरा में चौथी कक्षा की छात्रा है। पांच सितंबर को दोपहर भोजन करने के बाद वह नल पर बर्तन धो रही थी। उसी दौरान उसकी बेटी को हेडमास्टर ने मारने के बाद गला पकड़कर फेंक दिया। इससे उसके सिर में चोट आ गई। घटना के बाद से ही वह स्कूल नहीं जा रही है।

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपी से जवाब मांगा गया है। जांच कराकर कार्रवाई होगी। बताते चलें कि अभी माह भर पूर्व चौरी के मानिकपुर में छात्रा की पिटाई मामले में हेडमास्टर और पूर्व प्रधान पर कार्रवाई हो चुकी है। सप्ताह भर पूर्व डीघ के एक शिक्षक पर भी छात्र को पीटने का आरोप लगा था।