मम्मी- पापा देख न लें, इसलिए तमंचा बैग में रखकर स्कूल पहुंच गया छात्र

प्रयागराज सोरांव के स्कूल के बाद अब दारागंज स्थित एक स्कूल में भी आठवीं के छात्र के तमंचा कारतूस लेकर आने की घटना सामने आई है। अलोपीबाग स्थित सिधु विद्या मंदिर स्कूल में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने छात्र के साथ ही उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने उसे तमंचा कारतूस दिया था।





रोज की तरह स्कूल में पढ़ा चल रही थी। इसी दौरान आठवीं में पढ़ने वाले 15 साल के एक छात्र के बैग में तमंचा मिला। शिक्षक ने जानकारी दी तो प्रिंसिपल स्मृतिकना घोष ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने बैग चेक किया तो उसमें लोडेड तमचा मिला। पुलिस ने तमंचा कब्जे में लेते हुए पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दारागंज का


रहने कला है। यह भी बताया कि उसे तमंचा व कारतूस कच्ची सड़क, दारागंज के रहने वाले जयसिंह ने दिया है।

इसके बाद पुलिस छात्र को लेकर आरोपी के घर पहुंची वहां कुछ देर बाद वह गली से आता दिखा जिस पर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पैंट की जेब से दो अवैध कारतूस भी मिले। पुलिस उसे थाने लाई और घंटों पूछताछ की।

दारागंज इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नाबालिग होने के चलते वाल अपचारी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया।