एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाएं जाने की मांग


प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती में पद बढ़ाने और शासनादेश जल्द जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को शिक्षा

निदेशालय में अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती शुरू हुए दो साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। लिहाजा इन दो सालों में सेवानिवृत्ति से जो पद रिक्त हुए हैं उन्हें भी जोड़ते हुए नियुक्ति की जाए। प्रदर्शन करने वालों में अमरजीत सिंह, अनुराग यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह, आदि कुमार, विजय कुमार, विश्वजीत, अमित कनौजिया, अंकित कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, प्रदीप कुमार, उमेश कुमार, हिमालय आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे।