उपमुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा


लखनऊ, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती 2019 के चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री आवास से लेकर उपमुख्यमंत्री तक नियुक्ति की मांग को लेकर गुहार लगाई। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अभ्यर्थियों की समस्या को सुना और तुरंत आयुष विभाग के मंत्री को फोनकर प्रक्रिया को मेरिट के आधार पर आगे बढ़ाने को कहा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी आमरण अनशन के लिए निकले थे।


होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती का विज्ञापन 25 फरवरी 2019 को निकला था। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवम्बर 2021 में 420 पदों के सापेक्ष 414 पदों का अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया। इसके बाद ईडब्लूएस अभ्यर्थी हाईकोर्ट पहुंच गए। जिस पर लखनऊ खंडपीठ ने 10 प्रतिशत सीटों पर नियुक्ति की रोक लगाई। अभ्यर्थियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर उनकी मुलाकात अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद से कराई गई। अन्य अभ्यर्थियों को ईको गार्डेन भेज दिया गया। अब अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर मुलाकात कराई गई। उपमुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों की बातों को सुना और फिर राज्य मंत्री आयुष विभाग दयाशंकर मिश्रा दयालु से मोबाइल पर बात की।