हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ में बच्चों को निशुल्क दी जाने वाली किताब रद्दी में बेचते हुए दक्ष कर्मचारियों को मौके से पकड़ लिया गया है।
सरकारी स्कूलों के बच्चों की किताब रद्दी में बेचने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कर्मचारी को किताब बेचने में प्रंयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, बीएसए ने दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। ब्रजघाट एबीआरसी कार्यालय पर परवेज देवेन्द्र और प्रशांत तीन दक्ष कर्मचारी तैनात हैं। 2200 किताब कक्षा 3 से 8 तक की बरामद हुई हैं।