राजा का रामपुर कस्बा के एक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ बच्चों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। आरोप लगाया है कि गुरुजी ने धमकी दी है कि वह हमारा भविष्य खराब कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानाचार्य की एक ऑडियो भी वायरल हुई। जिसमें वह बच्चों को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। मामला कस्बा के आरबीएल आर्य इंटर कॉलेज का है। इसमें पिछले सप्ताह कुछ बच्चों ने प्रयोग न कराए जाने की शिकायत की थी। बच्चों का कहना है कि इसी बात को लेकर प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को काफी धमकाया।
किसी बच्चे ने इस बीच रिकॉर्डिंग कर इसे वायरल कर दिया। बाद में कुछ बच्चों ने प्रार्थना पत्र लिखकर डीएम को भेजा है। बताया कि प्रधानाचार्य ने स्कूल से निकालने व मुकदमा दर्ज कराकर भविष्य खराब कराने की धमकी दी है।
विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज सिंह ने बताया कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय प्रशासन पूरी तरह समर्पित है। कुछ बच्चे बहकावे में आकर ऐसा कर रहे हैं। आरोप पूरी तरह निराधार हैं।