लखनऊ। कानपुर रोड स्थित एक स्कूल की शिक्षिका ने कक्षा तीन की छात्रा को थप्पड़ मार दिया, जिसको लेकर अभिभावक ने कृष्णानगर थाने में शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। स्कूल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है।
कृष्णानगर के एलडीए कॉलोनी निवासी संजना संजना लालवानी ने एफआईआर दर्ज कराई है। संजना ने बताया कि बच्ची की एक गलती को लेकर अवध कॉलेजिएट की शिक्षिका दिव्या सिंह ने उसे थप्पड़ मारा। उन्होंने बताया कि स्कूल के अवकाश के बाद उन्हें इस घटना का पता चला। मंगलवार को उन्होंने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की। वहीं कृष्णानगर थाने में तहरीर भी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बात की। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर आलोक कुमार राय ने बताया कि संजना की शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूल प्रबंधन ने इसपर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अभिभावक की शिकायत को गंभीरता से लिया है और उसके आधार पर शिक्षिका को स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है।