शिक्षक समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

 

बलरामपुर।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट जिला इकाई ने जिले के दौरे पर आए डिप्टी सीएम को शिक्षक समस्याओं का दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण एवं शिक्षकों की जीपीएफ से की गई कटौती की धराशि के लेखा पर्ची देने की मांग की है।



संघ जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र, जिला मंत्री अवधेश कुमार द्विवेदी एवं जिला संरक्षक अजय सिंह पिंकू के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधि मंडल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात कर शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मुख्य रुप से उच्चतम न्यायालय के आदेश से वर्ष 2000 के बाद नित्य तदर्थ शिक्षकों के कारण विनियमित शिक्षकों का वेतन मई 2022 से नहीं मिला है। चार माह से वेतन के अभाव में शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि शिक्षकों का वेतन तत्काल निर्गत किया जाना जरूरी है। ज्ञापन में इस बात का भी हवाला दिया गया है कि वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के साथ 2021-22 वित्तीय वर्ष में शिक्षकों की जीपीएफ से कटौती की गई राशि के लिए जारी होने वाला लेखा पर्ची तत्काल निर्गत कराए जाने की समस्याएं ज्ञापन में शामिल हैं। डिप्टी सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।