बीमा के लिए कटे रुपये शिक्षकों को मिलने की उम्मीद




 औरैया आठ साल से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के वेतन से सामूहिक बीमा के नाम पर की गई कटौती अब वापस मिलने की उम्मीद जगी है। साल 2014 में सामूहिक बीमा योजना बंद होने के बाद भी शिक्षकों के वेतन से हर महीने 87 रुपये कटीती होती रही बीते दिनों ये मामला उठने पर दो सितंबर को कटौती रोकने का आदेश जारी हुआ अब शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया है।





वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने आठ साल में की गई कटौती की रकम का ब्योरा मांगा है। बीएसए को निर्देश देकर 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्ति होने वाले शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का रिकार्ड मांगा है।



बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रिपोर्ट देने के बाद रकम वापसी पर विचार कर आगे की कार्रवाई करेगा। जिले के करीब दो हजार शिक्षकों से आठ साल में लाखों रुपये वेतन से कटौती की गई है। सामूहिक बीमा योजना बंद होने के बाद भी वेतन से अंशदान की कटौती बंद नहीं हुई। शिक्षकों का कहना था कि विभाग से भी नहीं बता पा रहा कि कटौती की धनराशि कहाँ जम्मा की गई। वित्त नियंत्रक ने साल 2014 से अब तक की गई कटौती का पूरा ब्योरा मांगा है।