पुरानी पेंशन समेत चार सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना


गोरखपुर।




अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक 20 सितम्बर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता मुकुल राय ने दी।

उन्होंने बताया कि संघ के जिलाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र के नेतृत्व में जिले भर के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक धरने में शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष एवं जिला मंत्री डॉ. मनीष कुमार सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों को उनके अधिकार से वंचित करते जा रही है। इसका विरोध नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी।