अब शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर स्कूलों को बनाएंगे स्वच्छ : महानिदेशक



लखनऊ। अब शिक्षक और विद्यार्थी मिल कर स्कूलों को स्वच्छ बनाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान के बाद बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ के 20 स्कूलों से शुरुआत करने जा रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य स्तरीय टीमें बनाई गई हैं।