महिला शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दो अक्तूबर को शहीद पार्क चौक से पदयात्रा निकाला जाएगा। पदयात्रा शहीद पार्क चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद स्टेशन रोड होते हुए चित्तू पांडेय चौराहा पहुंचेगी। जहां शेरे बलिया चित्तू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद टीडी कालेज चौराहा स्थित पं. रामदहिन ओझा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगी। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अजय कुमार यादव, रंजना पांडेय, विजेजा सिंह, सुमन चतुर्वेदी, सिंपल चौरसिया, माया राय, सरोज सिंह, रमिता देवी आदि रहीं।