विजयीपुर अहमदगंज तिहार और जनान तारा स्कूल का एसडीएम खागा ने औचक निरीक्षण मंगलवार को किया। कमियां मिलने पर सचिव और प्रधान के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।
एसडीएम मनीष कुमार कंपोजिट विद्यालय अहमदगंज तिहार पहुंचे। जांच में पाया गया कि यहां पर 378 छात्र पंजीकृत हैं। इसमें से 219 मौजूद मिले। मैदान में सफाई नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और सचिव से जवाब मांगा। स्कूल में स्वच्छ पेयजल को व्यवस्था नहीं थी।
इसके लिए प्रधान और सचिव को रिबोर कराने के लिए कहा गया इसके बाद कंपोजिट विद्यालय जनान तारा मजरे गढ़ा एसडीएम पहुचे। यहां पर कुल 284 बच्चे पंजीकृत थे। इसके सापेक्ष 252 मौजूद रहे। यहां पर सफाई व्यवस्था, किचन शेड आदि की का निरीक्षण किया गया।
यहां भी सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगा कर तो देखें !
एसडीएम ने पत्र लिखने की बात कही। एसडीएम ने स्वयं बच्चों की कक्षा में पहुंचकर उन्हें कुछ देर तक पढ़ाया और उनसे सवाल पूछे एसडीएम ने बताया कि दोनों विद्यालयों में सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं थी इसलिए यहां के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।