स्कूल के चारों ओर जलभराव से जूझते हुए स्कूल पहुंच रहे नौनिहाल



 मांडा। ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बखार में 200 विद्यार्थी पंजीकृत हैं लेकिन बारिश में यह मासूम जलभराव से जूझते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं।






प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार द्विवेदी ने पूर्व व वर्तमान प्रधान, मांडा ब्लॉक व बीआरसी को कई बार विद्यालय के चारों ओर गड्ढे ठीक कराने के लिए जिम्मेदारों से निवेदन किया लेकिन स्थिति जस की तस है। प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर परिसर में भी बरसाती पानी भरा रहता है ।