बीईओ ने विद्यालय में झाडू लगाकर दिया स्वच्छ विद्यालय का संदेश


 

मैनपुरी। परिषदीय विद्यालयों में मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सोमवार को बीईओ नीरज चतुर्वेदी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जसवंतपुर और मधुपुरी में झाडू लगाकर स्वच्छता के प्रति नैतिक जिम्मेदारी को भावना को विकसित किया। उनकी इस मुहिम में वरिष्ठ शिक्षक संकुल अरविंद चौहान सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र भी शामिल रहे। छात्राओं ने भी पोस्टर के माध्यम में स्वच्छता का संदेश दिया।

बीईओ नीरज चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय की साफ-सफाई केवल विशिष्ट व्यक्ति का ही कार्य नहीं है बल्कि यह छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, समुदाय का भी नैतिक दत्व है। विद्यालयों में छात्र


छात्राओं को स्वच्छता संबंधी गतिविधिओं में शामिल करने से बच्चों के मध्य अनुशासन, जिम्मेदारी और देखभाल की भावना विकसित होती है। सफाई से रहने से शरीर स्वस्थ रहता है। स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता को सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का कार्य अधिकतम 15 से 20 मिनट हो किया जाए ताकि बच्चे इन सामूहिक गतिविधिओं का आनंद ले सकें। इस कार्यक्रम में उर्मिला देवी, वंदना चौहान, प्रतिभा चौहान, अजलि सक्सेना, मधुबाला यादव आदि ने भी सहयोग किया