शिक्षामित्रों को स्थायी किए जाने और उनका मानदेय बढ़ाने को लेकर विधान परिषद में हंगामा


लखनऊ। शिक्षामित्रों को स्थायी किए जाने और उनका मानदेय बढ़ाने को लेकर विधान परिषद में बुधवार को हंगामा हो गया। सपा विधायक वॉक आउट कर गए। सपा के नोटिस पर जैसे ही बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बोलना शुरू किया, सपा विधायक उन्हें टोकने लगे। 


इस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संदीप सिंह वरिष्ठ नेता स्व. कल्याण सिंह के पौत्र हैं और पिछड़े वर्ग से आते हैं, इसीलिए आप उनका विरोध कर रहे हैं।