शिक्षकों के तबादले का महानिदेशक को दिया ज्ञापन


लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने शिक्षकों के तबादले और पदोन्नति समेत दूसरी समस्याओं के सम्बंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। 



सुशील पांडेय का कहना है कि शिक्षकों के अंतरजनपदीय, जिले के अंदर व पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया काफी दिनों से लटकी हुई है। जिले में तबादले समायोजन के लिए निर्देश जारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं शुरू हुई है। शिक्षकों की पदोन्नति लंबित है। प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने 24 सूत्री मांग पत्र बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को भी देकर समस्याओं का जल्द समाधान की मांग की है।