03 September 2022

शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन


प्रयागराज। शिक्षा का निजीकरण बंद करने समेत अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) से जुड़े शिक्षक 20 सितंबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर तथा दस अक्तूबर को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय पार्क रोड लखनऊ में धरना देंगे। ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में ई-फाइलिंग तथा प्रत्येक पटल पर तीन दिन में फाइलों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।