सवाल का जवाब न देने पर अध्यापक ने की बेरहमी से बच्चे की पिटाई


 खतौली गांव भैसी के एक स्कूल के अध्यापक पर सवाल का जवाब न देने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। बच्चे के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।





भैसी निवासी ओम सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा शिवा कक्षा तीन का छात्र है वह गांव में ही एक विद्यालय में पड़ता है। शुक्रवार को उसका बेटा जब घर पहुंचा तो उसे उठने बैठने में काफी पीड़ा हो रही थी। पूछने पर उसने बताया कि सवाल का उत्तर न देने पर अध्यापक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है। शिवा के कपड़े उतार कर देखा तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।