परिषदीय स्कूलों में जल्द पूरा कराएं कायाकल्प प्रधान

 

बुलंदशहर

लखावटी के मेजर ध्यानचंद ऑडिटोरियम में स्थानीय प्राधिकारी ग्राम प्रधानों जनप्रतिनिधियों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उन्हें स्कूलों में 19 पैरामीटर पर चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। बैठक में शिक्षकों को भी स्कूलों में बच्चों को मेहनत से पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।



बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप शत प्रतिशत विद्यालयों का 19 पैरामीटर से कायाकल्प जल्द पूरा होना चाहिए। उन्होंने निपुण भारत मिशन व डीबीटी के संबंध में ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया कि वह अपने स्तर से जनसाधारण को जागरूक करें। कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। बीईओ विकास कुमार ने सभी शिक्षक व जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि बच्चों को बेहतर सुविधा देने के लिए कायाकल्प के समस्त पैरामीटर पर तेजी से कार्य चल रहा है। डीबीटी का लाभ सभी बच्चों तक पहुंचे इसके लिए सभी सभी खातों को आधार सीट कराया जाए। ग्राम प्रधान व स्थानीय निकाय के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बाबू सिंह, दिनेश चंद्र शर्मा, रमाकांत शर्मा, वंदना सक्सेना सोफिया गौतम मौजूद रहे।