ब्लाक के खराब विद्यालय छटेंगे अच्छे ही बनेंगे परीक्षा केंद्र


प्रयागराज, पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन ने यूपी बोर्ड की वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के केंद्र बनाने के लिए ब्लाक स्तर पर स्थित अच्छे विद्यालयों की रिपोर्ट मांगी है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में ब्लाक स्तर पर स्थित राजकीय इंटर कालेज, राजकीय हाईस्कूल एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


शासन से पूर्व में सभी डीआइओएस को भेजे पत्र में डीएम के माध्यम से ब्लाक स्तर के उन विद्यालयों को छांटने निर्देश दिए थे, जिनकी छवि अच्छी नहीं है। ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर किया जाना है। वर्ष 2023 की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड सचिव सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं के आवेदन प्रधानाचार्यों के माध्यम से पूरे करा लिए हैं।