चॉकडाउन हड़ताल पर डटे अध्यापक

अंबेडकरनगर। बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षकों की चॉकडाउन हड़ताल मंगलवार को छठे दिन भी जारी रही। कहा गया कि दो माह से वेतन का भुगतान न होने से शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। चेतावनी दी कि जब तक बकाया भुगतान की प्रक्रिया नहीं प्रारंभ की जाएगी. तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस बीच हड़ताल के चलते संबंधित विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित रहा।






जून व जुलाई के वेतन भुगतान की मांग को लेकर बीते दिनों ही माध्यमिक शिक्षकों ने चॉकडाउन हड़ताल शुरू की थी यह हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही शिक्षक नेताओं के अनुसार बीएन इंटर कॉलेज, रामअवध जनता इंटर कॉलेज, महात्मा गोविंद साहब इंटर कॉलेज एचटी इंटर कॉलेज, खेमराज स्मारक इंटर कॉलेज, श्रीराम नरायन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, शास्त्री औद्योगिक इंटर कॉलेज, शांति आश्रम इंटर कॉलेज, रामलोचन इंटर कॉलेज, जीजीएसएच स्कूल पिंडोरिया समेत कई अन्य विद्यालयों में हड़ताल पर डटे शिक्षकों ने कहा कि भुगतान को लेकर जिम्मेदारों द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि दो माह का वेतन भुगतान न होने से शिक्षकों को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। इस प्रकार की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।