दुखद:सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, साथी घायल



जहानागंज / तरवां जहानागंज थाना क्षेत्र के हूआ गांव के पास ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार प्रधानाचार्य की मौत हो गई। साथ मौजूद उप प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है।








मेहनगर थाना क्षेत्र के फिनीहिनी स्थित रामवती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या व राजेंद्र तिवारी (55) रविवार को दिन में अपने सहयोगी उप प्रधानाचार्य कौशल किशोर ( 42 ) के साथ कहीं जा रहे थे।



अभी दोनों जहानागंज थाना अंतर्गत चिरैयाकोट- खरिहानी मार्ग पर टेल्हूआ गांव के पास ही पहुंचे थे कि ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में प्रधानाचार्य राजेंद्र तिवारी निवासी सोम्मरबारी थाना दुल्लहपुर जिला गाजीपुर की मौके पर ही मौत हो गई।




उप प्रधानाचार्य कौशल किशोर निवासी खंडेरायपुर थाना सरायलखंसी जिला मऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। कहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।