शराब के नशे में स्कूल में शिक्षक के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

ललितपुर। थाना बार अंतर्गत गांव रमपुरा कठवर में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षक के साथ एक ग्रामीण ने शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिससे एक शिक्षक को चोटें आईं। वहीं शिक्षिका के साथ भी अभद्रता कर दी। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।


थाना बार के ग्राम रमपुरा कठवर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक रवि दत्त वर्मा पुत्र महेश दत्त ने बताया कि मंगलवार को वह स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहा था कि दोपहर करीब बारह बजे ग्राम कठवर निवासी रामसिंह अहिरवार पुत्र जसरथ अहिरवार शराब के नशे में स्कूल आया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। जब उसने मना किया तो मारपीट कर दी। इसके साथ ही स्कूल में कार्यरत शिक्षिका ज्योति बुधौलिया के साथ भी अभद्रता की। आसपास के ग्रामीणों की मदद से उसे स्कूल से बाहर किया गया। जिस पर स्कूल परिसर में काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल रहा। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।