बच्चे से पंखा चलवाने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित

स्कूल में बच्चे से हाथ का पंखा चलवाने पर बीएसए ने नाथनगर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय अगहिया बंधूपुर की प्रधानाध्यापिका को निलम्बित कर दिया है। दो दिन पहले इस मामले का वीडियो वायरल हुआ था। बीएसए ने मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी बघौली को सौंपी है। उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।


दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नाथनगर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय अगहिया बंधूपुर की प्रधानाध्यापिका सरोज मधुकर एक बच्चे से हाथ का पंखा चलवा रही थी। नाथनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए से प्रधानाध्यापिका की शिकायत की थी। उन्होंने वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराया था। बीएसए ने जांच कराई तो पता चला कि सरोज मधुकर कक्षा में कुर्सी पर बैठकर गाना सुन रही थी और एक बच्चा हाथ का पंखा चला रहा था। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।