शिक्षिका और प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से आहत कक्षा सात के छात्र ने की खुदकुशी


Primary Ka Master:- शिक्षिका और प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से आहत कक्षा सात के छात्र ने की खुदकुशी
 अमावा (रायबरेली) मिल एरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को शिक्षिका और प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से आहत कक्षा सात के छात्र ने पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटककर खुदकुशी कर ली।

 


एग्जाम में छात्र ने नकल को थी आरोप है कि इस पर पहले शिक्षिका और बाद में प्रधानाचार्य ने छात्र पिटाई की, बल्कि उसे सबके सामने अपमानित भी किया। परिजनों का आरोप है कि यह सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। बछरावां कोतवाली क्षेत्र के सेहगों गांव निवासी यश सिंह मौर्य (12) जवाहर विहार कॉलोनी में अपने चाचा राजकुमार मौर्य के घर रहकर पांच वर्षों से पढ़ाई कर रहा था वह कॉलोनी स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। इस समय स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं। गुरुवार को बायोलॉजी का पेपर था। परीक्षा देते समय यश को नकल करते विद्यालय की अध्यापिका ने पकड़ा था।आरोप है कि शिक्षिका ने यश को पूरी क्लास के सामने पोटा और अपमानित किया। इसके बाद वह यश को विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास ले गई जहां प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिका ने यश के साथ मारपीट कर उसे अपमानित किया। इससे क्षुब्ध यश घर पहुंचा और एक लेटर लिखा। इसके बाद छात्र ने पंख के एक से दुपट्टे के सहारे लटककर जान दे दी।Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master