पोर्टल के जरिए निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक सहित दो शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित

 


देवरिया। प्रेरणा पोर्टल के जरिए परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। इनका एक दिन का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया है।



बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने शुक्रवार की बताया कि 15 सितंबर को खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में देसही देवरिया क्षेत्र के पिपरा दीला कदम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र अरुण कुमार प्रसाद, बनकटा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलिया पांडेय के शिक्षामित्र अजय कुमार तिवारी एवं इसी क्षेत्र के बंजरिया के सहायक अध्यापक विश्वरंजन द्विवेदी विद्यालय में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय व सहायक अध्यापक का वेतन काटने तथा सात दिन के अंदर अनुपस्थित रहने का सही कारण देने का निर्देश दिया गया है। सवाद