टीईटी में धांधली कराने के आरोपित समेत दो शिक्षक निलंबित


गोरखपुर,  शिक्षक पात्रता परीक्षा में धांधली और नकल कराने के आरोपित शिक्षक को बीएसए ने शनिवार को निलंबित कर दिया। गोला ब्लॉक में तैनात और आजमगढ़ निवासी शिक्षक पर बीएसए ने यह कार्रवाई सीओ लालगंज के पत्र उस पत्र पर की है जिसमें उन्होंने आरोपित पर केस दर्ज होने का हवाला दिया है। वहीं बिना सूचना जुलाई, अगस्त और सितंबर में एक-एक सप्ताह अनुपस्थित रहने पर प्राथमिक विद्यालय कंसासुर बड़हलगंज की शिक्षिका कांति चंचल निलंबित कर दी गई हैं।


बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह के अनुसार आमजगढ़ के बिलरियागंज निवासी शिक्षक मुकेश राय उर्फ रिंटू राय गोला ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मदरिया में तैनात है। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आजमगढ़ के थाना रानी की सराय में केस दर्ज है। शिक्षक पात्रता परीक्षा में धांधली और अभ्यर्थियों से धन लेकर स्थानीय स्कूल प्रबंधकों एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर नकल कराने का ठेका लेने का आरोप है। फिलहाल शिक्षक को निलंबित करते हुए मामले की जांच बीईओ गोला राजेंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई है।