📌आज न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व मा. विद्यालय मझौवा कला द्वितीय न्यायपंचायत डुमरी विकासखण्ड रुधौली जनपद बस्ती पर किया गया. जिसमें मुख्यअतिथि हम सबके लोकप्रिय खण्ड शिक्षा अधिकारी रुधौली आदरणीय श्री विजय आनन्द जी एवं विषिष्ट अतिथि श्री सन्तोष कुमार पाण्डेय ARP, व्यायम शिक्षक श्री जितेन्द्र कुमार वरुण जी, नोडल शिक्षक संकुल श्री सुरेन्द्र कुमार, इ.प्रधानध्यापक श्री संघ प्रिय राव (राव साहब) एवं निर्डायक दल श्री राम अजोर स.अ., वासुदेव स.अ. , विनोद कुमार स.अ., सत्यराम अनुदेशक, रवि सिंह अनुदेशक की रहे !
प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी के करकमलों से किया गया इसी बीच खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत माला, कैप पहनाकर किया गया खेल का शुभारम्भ फीता काटने के साथ हरी झण्डी दिखाकर किया गया ! दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय टीम इस प्रकार रहीं प्राथमिक में बालक वर्ग 50मीटर में शुभम ps आमबारी फस्ट एवं शिवम् ps मझौवा कला सेकेण्ड स्थान पर, 50मीटर बालिका में सुष्मिता ps मझौवा कला ने प्रथम स्थान और अंशिका ps आमबारी ने सेकेण्ड स्थान,100मीटर बालक वर्ग में शाहिल ps डुमरी ने फस्ट शिवम् मझौवा कला ने द्वितीय स्थान, 100मी. बालिका में सुष्मिता ps मझौवा कला ने फस्ट लाली ps भिटिया कला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 200मी. में बालक राज ps मझौवा कला ने फस्ट शुभम ps आमबारी ने द्वितीय स्थान, 200मी. बालिका में नन्दनी ps मझौवा कला ने फस्ट तथा रानी ps डुमरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर के विद्यालय का नाम रोशन किया !
इस तरह प्रतियोगिता में 50, 100, 200, एवं 400 मीटर दौड़ उसके बाद कबड्डी, खो -खो, ऊँची कूद, लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताएं करायीं गयी जिसमें पारदर्शिता एवं निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखा गया अन्त में विजेता टीमों को पुरुष्कार वितरण किया गया जिसको पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे इस मौके पर श्री सन्तोष पाण्डेय, अब्दुस्लाम, मुस्ताक अहमद, पूजा चौधरी, मो. शरीफ, सदानन्द, मेहमूद अख्तर, अशोक कुमार, शैलेन्द्र कुमार, संजीव सिंह, शेषचन्द अम्बेडकर, बालकेश , बृजराज, अब्दुल कय्यूम , राधेश्याम एवं समस्त सम्मानित गुरुजन ने सहयोग करके उपस्थिती बनाई !
धन्यवाद !