हमीरपुर : विद्यालय आवंटन और काउंसलिंग के संबंध में विज्ञप्ति हुई जारी


हमीरपुर: माननीय उच्च न्यायालय इलाहावाद में योजित विशेष अपील सं0-274 / 2020 अमित शेखर भारद्वाज बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य बनाम सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य (सम्बद्ध कुल 36 विशेष अपील) के क्रम में कार्यमुक्त होने के पश्चात जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओं को विद्यालय आवंटन हेतु आयोजित काउन्सिलिंग में दिनोंक 15.09.2022 से 16.09.2022 तक में उपस्थित रहने के संबन्ध में। 



.