मां के डांटने पर प्राथमिक विद्यालय के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान



बदायूं। उसहैत थाना क्षेत्र के रसूलपुर नगला गांव में रविवार को मां की डांट कक्षा चार के छात्र सुरजीत को नागवार गुजरी। उसने फंदे से लटक कर जान ने दे दी। पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया। सुरजीत ( 9 ) पुत्र श्रीपाल प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था।

रविवार को स्कूल की छुट्टी थी । पिता श्रीपाल के मुताबिक सुरजीत ने सुबह नाश्ता किया। साढ़े सात बजे भूसे की कोठरी में एक खाली डिब्बा बजाने लगा। इसी बात पर मां अनीता ने डांट दिया। इसके बाद अनीता बर्तन धोने में लग गई। कुछ देर बाद वह भूसे की कोठरी में पहुंचीं, जहां सुरजीत का शव रस्सी के फंदे से लटका था। बेटे को देखकर उनकी चीख निकल गई।