शिक्षिका की हालत ठीक आज लिए जायेंगे बयान , जानिए पूरा मामला


प्रयागराज : सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग पर रेस्टोरेंट की लिफ्ट में फंसकर शिक्षिका के जख्मी होने के मामले की जांच शुरू हो गई है। शिक्षिका नीलिमा की हालत ठीक है। सिविल लाइंस पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस शिक्षिका का बयान दर्ज करेगी।






पुलिस यह पूछताछ करेगी कि लिफ्ट में खराबी थी तो उसे बनवाया क्यों नहीं गया। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की तैयारी है। बता दें कि शनिवार को स्कूल की शिक्षिकाओं की ओर से रेस्टोरेंट शिपचैट में पार्टी थी। कालिंदीपपुरम की रहने वाली शिक्षिका ने लिफ्ट का चैनल हटाया लिफ्ट गिरने लगी। इससे शिक्षिका जख्मी हो गईं थीं। नाजरेथ अस्पताल में भर्ती शिक्षिका अब ठीक हैं।