छात्र को शिक्षकों ने पीटा, कान का पर्दा फटा


दसवीं के छात्र को शिक्षकों ने पीटा, कान का पर्दा फटा
 हापुड़। दिल्ली रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र की शिक्षकों ने पिटाई कर दी। इससे छात्र के एक कान में गंभीर चोट आई है, उसे कुछ सुनाई भी नहीं दे रहा। जिला अस्पताल से छात्र को मेरठ रेफर किया गया है हालांकि इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें छात्र भी मारपीट करता दिख रहा है।






चमरी निवासी सुरेंद्र कुमार का पुत्र यश चौधरी डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका पुत्र दोपहर को जब घर आया तो उसके गाल पर थप्पड़ का निशान था और काफी डरा हुआ लग रहा था। पूछने पर छात्र ने बताया कि उसे एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है। पिटाई का कारण पूछने पर छात्र ने बताया कि कक्षा में कुछ छात्र बात कर रहे थे। इसी बीच कंप्यूटर के टीचर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। पिटाई में अन्य शिक्षकों ने भी उसका साथ दिया। छात्र ने छह शिक्षकों पर कक्षा में ही गिराकर लात घूंसों और डंडों से पीटने का आरोप लगाया है। इससे छात्र के कान में गंभीर चोट आई। परिजनों ने छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया। जबकि शिक्षकों ने भी पढ़ाई के लिए डांटने पर हाथापाई करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी पुलिस को मुहैया कराई है। उधर परिजनों का आरोप है कि शिक्षकों ने छात्र से मारपीट वाले पूरे प्रकरण के वीडियो को छुपा लिया है। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य सौभाग्य सिंह का कहना है कि कक्षा में छात्र ने ही शिक्षकों से मारपीट शुरू की थी इसका सीसीटीवी फुटेज भी स्कूल के पास है। कक्षा में लगातार शरारत करने से रोकने पर छात्र ने हमला किया था। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है।