आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी


अमेठी, आश्रम पद्धति स्कूल असैदापुर में कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा से इलाज कराने अस्पताल ले आए चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने छेड़खानी की। आरोपी दो दिन पहले छात्रा को इलाज कराने ले गया था। बुधवार को मामले की जानकारी होने पर स्कूल की अन्य छात्राएं भी आक्रोशित हो गईं और हंगामा करने लगीं। इसके बाद उच्चाधिकारी स्कूल पहुंचे। तबीयत खराब होने पर छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। तबीयत खराब होने पर दो दिन पहले सोमवार को दसवीं कक्षा की एक छात्रा चतुर्थ श्रेणी कर्मी विक्रम के साथ जिला अस्पताल इलाज कराने आई थी। आरोप है कि रास्ते में विक्रम ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। स्कूल पहुंचने पर छात्रा ने मामले की जानकारी अन्य छात्राओं और शिक्षिकाओं को भी दी। स्कूल की प्रिंसिपल अवकाश पर थीं। इस कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। इससे छात्रा मानसिक रूप से परेशान थी। मामले को लेकर बुधवार को स्कूल की अन्य छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। बताते हैं कि छात्राएं धरने पर बैठ गईं तो प्रकरण डीएम और अन्य अधिकारियों के संज्ञान में आया। डीएम ने तत्काल मौके पर समाज कल्याण अधिकारी और बीएसए को भेजा।