नई शिक्षक भर्ती शुरू करने के लिए दिया ज्ञापन


प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक


(एलटी ग्रेड) और प्रवक्ता भर्ती का नया विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सोमवार को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा एलटी ग्रेड भर्ती 2018 की प्रतीक्षा सूची जारी करने और जो छात्राएं ओवरएज हो चुकी हैं उन्हें आयुसीमा में पांच वर्ष की छूट देने की भी मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शीतला प्रसाद ओझा ने किया।