कैबिनेट मंत्री ने शिक्षामित्रों की सभी मांगे जायज़ बताते हुए दिया समाधान का आश्वासन



 उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh आदर्श शिक्षा मित्र shikshamitra वेलफेयर एसोसिएशन कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राम बहादुर वर्मा, महामंत्री राष्ट्रदीप पचौरी ने रविवार Sunday को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद को ज्ञापन सौंपा है। Uttrakhand के शिक्षामित्रों shikshamitro की भांति समायोन सहित पांच सूत्रीय ज्ञापनपत्र सौंपा।






 जिलाध्यक्ष, महामन्त्री ने बताया कि शिक्षामित्रों shikshamitro के मांग पत्र को मंत्री ने जायज बताते हुए पूर्ण सहमति प्रदान की गई तथा ज्ञापनपत्र को मुख्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखकर शिक्षामित्रों shikshamitro की मांगों को पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में विपन राघव, राघवेंद्र सिंह जादौन, दिलीप राज सिंह, जयपाल वर्मा,गजेन्द्र सिंह कुशवाह, विमलेश कुमारी, राजकुमारी पचौरी, हेमलता जादौन,अर्चना शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, मानवेंद्र सिंह, सुनील प्रताप सिंह, राकेश कुशवाह मौजूद रहे।