28 September 2022

अब स्कूलों में नए रसोइयों की होगी तैनाती

 

औरैया जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को भोजन परोसने के लिए रसोइयों की तैनाती को हरी झंडी मिल गई है। बच्चों की संख्या बढ़ने पर स्कूलों में रसोइयों की संख्या भी बढ़ाई जा सकेगी। चयन में बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकता मिलेगी। अभिभावक न मिलने पर प्रधानाध्यापक किसी भी महिला और पुरुष रसोइये का चयन कर सकते हैं।

जिले में 1,265 परिषदीय विद्यालय संचालित है। इसमें 206 उच्च प्राथमिक, 812 प्राथमिक व 247 कंपोजिट विद्यालय हैं। इनके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय और सहायता प्राप्त 56 विद्यालय सहित कुल 1,321 विद्यालय हैं।



शासन ने रसोइयों का चयन ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति से कराने के लिए कहा है। विभाग ने प्रधानाध्यापक से गांव में मुनादी कराकर सितंबर अंत तक चयन के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों की संख्या को रसोइयों की तैनाती का आधार बनाया गया है। इसमें 25 बच्चों पर एक 26 से 100 पर दो, 101 से 200 पर तीन, 201 से 300 पर चार 301 

से 1000 पर पांच, 1001 से 1501 से अधिक छात्र संख्या होने पर अधिकतम सात रसोइये रखे जा सकते हैं।