वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों ने उठाई आवाज

रायबरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। मंडलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी न हुई तो फिर धरना और घेराव किया जाएगा।




उन्होंने कहा कि तदर्थ शिक्षकों समेत जिले के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने वसी नकवी नेशनल इंटर कॉलेज और गोविंद सिंह इंटर कॉलेज रीतापुर के शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्या भी उठाई। पूर्व जिला मंत्री राम विनोद तिवारी ने कहा कि वेतन भुगतान न होने से शिक्षकों में आक्रोश है।




जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा और जिला मंत्री शैलेश कुमार बाजपेयी ने आरोप लगाया कि बार्ता में डीआईओएस समस्याओं के निस्तारण का भरोसा तो दिलाते हैं, लेकिन मांगे पूरी नहीं होती। चेतावनी दी कि अगर इस बार मांगे पूरी न हुई और समस्याएं दूर न की गई तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर बीपी सिंह, रत्नेश सिंह, जेडी सिंह, प्रदीप कुमार, नन्हे लाल, ललित मिश्रा, विनोद मिश्रा व मार्कंडेय सिंह आदि मौजूद रहे।