बीएसए ने वापस लिया शिक्षक का निलंबन


बस्ती। बहादुरपुर के परिषदीय विद्यालय भिसवा में तैनात शिक्षक अशोक कुमार बौद्ध को निलंबित किए जाने के मामले को लेकर बृहस्पतिवार से प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया है।


देर शाम को बीएसए ने शिक्षक का निलंबन वापस ले लिया। इसके बाद धरना समाप्त हो गया। संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संघ के मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि देर शाम बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने शिक्षक का निलंबन निरस्त करने का लिखित आदेश दिया, तब जाकर धरना समाप्त किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, प्रवीन श्रीवास्तव, नीरज सिंह, उमाकांत शुक्ल, संतोष मिश्र, सुरेश गौड़ आदि मौजूद रहे।