मासूम को स्कूल में बंद करने में प्रधानाध्यापक व दो अध्यापक निलंबित


चंदौसी ( संभल ) । गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी बालू शंकर के प्राथमिक विद्यालय में छह साल की छात्रा को कक्षा में बंद करके चले जाने के मामले में विभाग ने गलती मानी है । बीईओ की जांच रिपोर्ट पर बीएसए ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक और दो सहायकों को निलंबित कर दिया है ।

मंगलवार को कक्षा एक की छह वर्षीय अंशिका विद्यालय में पढ़ने गई थी लेकिन छुट्टी के बाद वह घर नहीं पहुंची । बुधवार सुबह करीब 8 बजे विद्यालय खुलने पर छात्रा कक्षा के कोने में डर सहमी बैठी मिली थी ।