स्कूल में ताला, बीएसए ने पूरे स्टाफ का वेतन रोका


फर्रुखाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय घारमपुर में सुबह ताला बंद देख बीएसए ने पूरे स्टाफ का एक दिन का वेतन रोक दिया है। प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने शनिवार को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। बढ़पुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चारमपुर में 8:02 बजे गेट बंद मिला। सहायक अध्यापक मनोज कुमार उपस्थित मिले। प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वाँद्र शुक्ला बीएसए के पहुंचने के बाद स्कूल में पहुंचे शिक्षक रोहिणी अग्निहोत्री स्कूल में अनुपस्थित थीं और शिक्षामित्र अनुपम चौहान प्रशिक्षण लेने गई थीं। स्कूल में पंजीकृत 97 बच्चों में से नौ उपस्थित मिले।


प्राथमिक विद्यालय नगला नट, प्राथमिक विद्यालय नेकपुर खुर्द में बीएसए को शिक्षण कार्य होता मिला कंपोजिट विद्यालय असं पहाड़पुर में शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। इस विद्यालय में कायाकल्प के तहत काम नहीं हुआ है। एमडीएम पंजिका पर 2 व 3 सितंबर का कोई लेखाजोखा अंकित नहीं मिला। बीएसए ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है